5 Best Video Banane Wala Apps | वीडियो बनाने वाला ऐप्स 2022

वीडियो बनाने वाला ऐप्स 2022। दोस्तों क्या आपको भी वीडियो बनाना पसंद है? क्या आप आपने mobile के लिए वीडियो banane wala apps ढुंढ रहे हैं? फोटो से वीडियो बनाने के लिए कौन से app का इस्तेमाल करें? अपने फोटो पर गाना कैसे लगाए? whatsapp status video के लिए best apps? आपके मन में और भी तरह तरह के सवाल होंगे।

top-5-best-video-banane-wala-apps or वीडियो बनाने वाला ऐप्स 2022

आजकल सभी को video content में बहुत दिलचस्पी आ गयी है। यह आर्टिकल उन लोगों के लिए वरदान जो reels, youtube shorts , whatsapp status बनाना चाहते हैं। इन apps को आप सभी प्रकार के video content creation के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

वैसे तो google play store और app store पर बहुत सारे video maker apps उपलब्ध हैं, लेकिन सभी आपका काम आसानी से नहीं कर पते हैं। इसका मुख्या कारण यह है के सारी video banane wali apps कम्पनियाँ आपसे पैसे कमाना चाहती हैं। जिसका परिणाम यह है की आम आदमी वीडियोस नहीं बना पाते हैं।

यदि कुछ apps आपकी videos edit कर भी दे तो वह आखिर में आपसे subscription mangne लगते हैं। वह apps अपने software companies का watermark video export करने पर लगा देती हैं। इन सभी कारणों से लोगों को काफ़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। आज हम देखने वाले हैं ऐसे free hindi video banane wala apps जो आपकी video editing easy कर देंगे।

5 Best Free वीडियो बनाने वाला ऐप्स 2022

दोस्तों ये रहे कुछvideo apps जिन्हें use करके आप Youtube Shorts, Instagram Reels, taka tak और MX Player जैसे platforms के लिए video bna skte हैं। इन वीडियोस का इस्तेमाल करके आप अपने small business को आगे ले जा अपएंगे। आप इन सभी apps से फोटो को गाने में भी बदल पायंगे। ये सभी apps free me google play या app store से download किये जा हैं।

1. VN Video Editor

VN Video Editor mobile videos bananae wala apps

VN Video Editor mobile videos bananae के लिए एक बेहतरीन app है। यह app VlogNow के रूप में भी जाना जाता है। इस app में आपको वो features मिलते हैं जो बहुत सारी कम्पनियाँ paid video editing apps में भी नहीं देती हैं। इसका dashboard काफी user freindly है और interface एकदम professional बनाया गया है।

हमारे best वीडियो बनाने वाला ऐप्स 2022 के लिस्ट में यह app first position में है, जिसके कुछ जाहिर से कारण हैं। VN वीडियो एडिटर उन free video apps में से एक है जो और वास्तव में बिना watermark, paid subscription, या in-app-purchase के बेहतरीन features free प्रदान करता है।

VN Video Editor के features

Features के मामले में इसे कोई भी वीडियो एडिटर पछाड़ नहीं सकता। सभी फीचर्स बिलकुल फ्री हैं, और यह app Android और Iphone users दोनों के लिए फ्री में उपलब्ध है। यदि आपको बेसिक वीडियो एडिटिंग आती है तभी आप इस app का इस्तेमाल करे, क्योकि यहां बहुत से pro फीचर्स दिए गए हैं।

Video features देखें तो इस app में आप video trim, cut, merge और speed adjustmnet free में कर सकते हैं। यही नहीं आपको कुछ प्रो वीडियो एडिटिंग फीचर्स देखने को मिल जाते हैं जैसे: Chroma Key, Background Remover, Multiple layres, video blend और बहुत कुछ।

आप खुद का audio import या voice over कर सकते हैं और साथ ही में copyright free music feature भी है जो youtubers के लिए काफी मददगार है। वही बात करे export options की तो export quality 4k तक जा सकती है। इस app में और भी बहुत से बेहतरीन free freatures हैं जो इस app को नंबर 1 वीडियो एडिटिंग app बना देते हैं।

यह app क्यों best video making app है? इसका उत्तर बहुत ही साधारण है। यह aap आपको वो features देता है जो कोई भी app free में नहीं देता है।

2. Vita

Vita app

दूसरे पायदान पर है Vita app जो design और interface के मामले में बहुत ही smiple है। यदि आप एक professional video बनाना चाहते हैं तो ये app आपको paid features भी free में देता है। Registration process काफी simple है। एक बार रजिस्टर करने के बाद एडिटर dashboard सामने आ जाता है। VITA app के अंदर बहुत सारे font styles, gliters, special effects और transitions दिए गए हैं।

Vita app के features

इस एप्लीकेशन सभी फीचर्स बिलकुल मुफ्त हैं। आप इस अप्प में without watermark, आसानी से वीडियो बना सकते हैं। एक बहेतरीन वीडियो एडिटर के तौर पर इसमें video scale, cut, trim और color curve का भी फीचर दिया गया है। यदि फोटो से वीडियो बनाना है, या text को वीडियो में कन्वर्ट करने के लिए स्पेसल फीचर है।

हालाँकि आप pre-build templates का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जो photos se video बनाने का एक किफ़ायती तरीका है। Vita video maker app की User-rating 4.5 है जो यह दर्शाता है की आपको इसे download चाहिए।

3. VLLO Video banane wala app

यह एक Korean app है जो प्रो फीचर्स के साथ लैस है। आप अगर vlog बनाना चाहते हो या फिर youtube shorts, यह app कोई भी काम आसानी से कर देता है। इस app का साइज है 83mb और user-rating है 4.2 जो की काफी हद तक सही है। एक अच्छा प्रोडक्शन क्वालिटी को ध्यान में रखते हुए इसमें 100+ effects, hue saturation और royality free music भी दिया गया है।

VLLO के features

इसका standout feature है 4k वीडियो एक्सपोर्ट क्वालिटी। दोस्तों मोबाइल वीडियो एडिटर बहुत ही कम हैं जो free 4k video export feature देते हैं। साथ ही साथ इसमें आपको देखने को मिला जाता है ढेर सारा fliter, effects और प्रो वीडियो एडिटिंग फीचर्स। अंततः ये सभी फीचर्स free to use हैं और आप आसानी से मोबाइल पर 4k वीडियो एक्सपोर्ट कर सकते हैं वो भी बिना watermark के।

4. Video maker youtube -Videoguru

Youtube video banane wala app

यह एक dedicated Youtube video banane wala app है। यदि आप एक youtuber हैं और अपने channel के high quality youtube videos banana चाहते हैं तो इसे download कर सकते हैं। Mobile me video banana आसान नहीं होता है और खासकर large size वीडियोस को export करने में दिक्कत आती है।

Features of Videoguru

यह एक Indian app है जिसमे 30+ transitions दिए गए हैं। Normal video app के फीचर्स इस आप में देखने को मिल जाते हैं जैसे: Animated text, Image Edit, Slideshow और 100+ music video maker। स्क्रीन साइज (aspect ratio) options भरपूर दिया गया है जिसने मदद से आप 1:1, 18:9 और 16:9 के रेश्यो में वीडियो बना सकते हैं। यह फीचर खासकर youtubers को देखते हुए डिज़ाइन किया गया है, ताकि export के समय कोई भी परेशानी न आए।

5. Youcut

Youcut app के features

दोस्तों हमारे इस लिस्ट के आखिर में आता है Youcut app जो बिलकुल फ्री है। आपको बिना एक रुपया भी खर्च किये सैकड़ो प्रो फीचर्स मिलते हैं। इस app में इतने सारे फीचर दिए गए हैं जिन्हे आप एक अच्छे कंप्यूटर वीडियो एडिटर में भी नहीं पायंगे। दोस्तों इस app की user-rating 4.8 है जिसे 40 लाख लोगों ने वोट किया है।

Youcut app के features

दोस्तों अगर इसके फीचर्स की बात करें तो इसकी लिस्ट बहुत लम्बी होने वाली है। आपको इसमें कुछ प्रो फीचर्स मिल जाते हैं जैसे: वीडियो cutting, joining, merging, trimming, splitting और speed control। यही नहीं आप अपने photo album को वीडियो मेंबदल सकते हैं। ये सारे features बिलकुल मुफ्त हैं और इसमें कोई फालतू के ads नहीं आते हैं।

Photo से वीडियो बनाने वाला ऐप्स 2022 [download list]

दोस्तों कई बार आपको यह ख्याल जरूर आया होगा की अपने पसंदीदा photos को video में कैसे बननाए। इसके लिए आइये देखते हैं कुछ photo dalkar वीडियो बनाने वाला ऐप्स जिन्हें आपको जरूर download करना चाहिए।

  1. Photo Video Editor
  2. Quick – free video editor
  3. Music Video Maker – Photo Slideshow
  4. Photo Video Maker
  5. Video Editor of Photos with Music

दोस्तों आप ऊपर दिए गए लिस्ट में से कोई भी app डाउनलोड करके इनस्टॉल कर सकते हैं। सभी aps आपकी फोटोज को आसानी से एक शार्ट वीडियो में बदल देंगी। उसके बाद आप अपने दोस्तों, भाई, बहन अथवा परिवार के लोगो के साथ वीडियो शेयर कर सकते हैं। साथ ही इस वीडियो का इस्तेमाल whatsapp, instagram और फेसबुक पर भी कर सकते हैं।

Also read:

  1. IPL से पैसा कमने वाला ऐप्स 2022
  2. मोबाइल ऐप्स को छुपाने वाला ऐप्स
  3. How to add Google Adsense to Blogger
  4. News Blogger Templates Free Download

FAQ: Photo और video कैसे बनाएं?

Hindi में Mobile पर video कैसे edit करें।

दोस्तों मोबाइल पर video edit करने के लिए video editing applications की जरुरत होती है। यह apps free और paid होती हैं। इन्हे आप install करके अपनी photos, videos और albums को import कर सकते हैं। इन सबसकी मदद से आप slide हैं। यही नहीं, इसके आलावा कई apps में हमे filters aur effects का features मिलते हैं जो video को और भी सूंदर बना देती हैं।

वीडियो बनाने वाला कौन सा एप्स अच्छा है?

वीडियो बनाने के लिए इंडिया में सबसे बेस्ट नंबर 1 app है VN video editor. इस app का इस्तेमाल कर मोबाइल से हाई क्वालिटी वीडियो बनाई जा सकती हैं। Google play stor या app store से आप इस app को free में डाउनलोड कर सकते हैं।

फोटो पर गाना लगाने वाला ऐप कौन सा है?

फोटो पर सॉन्ग लगने लिए मार्किट में बहुत सरे apps एते हैं। आईये जानते हैं इसनका इस्तेमाल कैसे करें? 1. पहले कोई वीडियो मेकर app डाउनलोड करें। 2. App में login करने के बाद अपने फोटो को सेलेक्ट करें। 3. सभी फ़ोटो को अपने अनुसार arrange कर लें। 4. music section में जा कर गण सेलेक्ट करके वीडियो export करे लें।

Conclusion

उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आया है, सभी वीडियो बनाने वाला ऐप्स 2022 को डिटेल में review किया गया है। ध्यान रहे की आपकी जरुरत क्या है? यदि आपको basic photo video banana है तो निचे दिए गए 5 apps में से चुनें। यदि आपको advance video editor hindi में करना है तो ऊपर के 5 apps काम आ सकते हैं। जो भी app आपको पसंद आये उसे डाउनलोड करें और वीडियो बनाएं। यदि आप फ्री में status वीडियो बनाने वाला ऐप्स 2022 ढूँढ रहे हैं, तो कृपया कमेंट करे, अगली पोस्ट हम जरूर करेंगे।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.