PIZZA RECIPE HINDI
घर पर पिज़्ज़ा बनाने की विधि
Pizza banane ki vidhi recipe
ब्रेड पिज़्ज़ा बनाने का तरीका
ब्रेड पिज़्ज़ा बहुत आसान और झटपट बनने वाली रेसिपी है, नार्मल पिज़्ज़ा से ज्यादा जल्दी बनती है व स्वास्थ को नुकसान भी नहीं होता है.
मात्रा 4 लोगों के लिए
तैयारी का समय – 15 min
बनाने का समय – 15 min
मात्रा 4 लोगों के लिए
तैयारी का समय – 15 min
बनाने का समय – 15 min
ब्रेड पिज़्ज़ा बनाने की सामग्री
ब्रेड 10 pc
सूजी 1 कटोरी
दूध 1 कप
शिमला मिर्च ½ कप बारीक़ कटी
प्याज ½ कप बारीक़ कटी
हरी मिर्च 1 tsp बारीक़ कटी
स्वीट कॉर्न 2 tbsp उबले हुए पत्ता गोभी ½ कप बारीक़ कटी काली मिर्च 2 tsp घी 2 tsp मोजरेला चीज 1 कप किसा हुआ टमाटर सॉस 2 tbsp
ब्रेड पिज़्ज़ा बनाने की विधि
1. एक बाउल में सूजी व दूध मिलाकर रख दें, सूजी अच्छी तरह भीग जाये उतना दूध डालें. इसे 15 min के लिए रख दें.
2. अब इसमें बारीक़ शिमला मिर्च, प्याज, टमाटर, पत्ता गोभी, हरी मिर्ची,स्वीट कॉर्न, नमक, काली मिर्च डाल कर अच्छे से मिलाएं.
3. अब 3-4 ब्रेड (आप यहाँ ब्राउन ब्रेड का भी इस्तेमाल कर सकते है) की किनारी निकाल कर उसके उपर इस मिश्रण को फैलाएं, उपर से चीज डालें.
4. माइक्रोवेव को ओवन मोड में 5 min pre हीट करें, अब माइक्रोवेव के तवे में ही घी फैलाएं उस पर ये ब्रेड रखे, अब इसे 10 min के लिए माइक्रोवेव करें.
5. अब निकाल कर त्रिकोण शेप में काटें और सॉस के साथ गर्म सर्व करें. ये पिज़्ज़ा बच्चों को बेहद पसंद आते है|